भाषा विश्विद्यालय में बीकॉम के छात्रों का हुआ विदाई समारोह

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के वाणिज्य विभाग के बीकॉम के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को वैज लगाया व स्वागत गीत, गजल गाया साथ ही गेम्स के माध्यम से तालिया बटोरी। 

प्रो महरूख मिर्जा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि में मुझे 3 दशक से ज्यादा पढ़ाते हो गया है। हमेशा सिद्धान्त पर चलो सच्चाई की हमेशा जीत होती है आप कभी सच्चाई से टकराना नही हमेशा आप सफल होंगे उन्होंने शिक्षक धर्म नही होता शिक्षक एक समुदाय होता है। 

विश्विद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने कहा कि हम जो भी कार्य करें उसमें अपने परिवार की परवरिश अवश्य होती है अब हमें समाज को कुछ देने का समय है। विदाई समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रो एहतेशाम अहमद विभागाध्यक्ष ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए किया। मिस्टर फेयरवेल आदर्श बाजपाई रनर अप हर्ष व मिस फेयरवेल लाईबा रनर अप रुस्दा को चुना गया। मिस्टर चार्मिंग निहाल, मिस चार्मिंग सोनल, मिस्टर स्टार शरीक, मिस स्टार इकरा को चुना गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ मनीष कुमार, डॉ ज़ैबुन निसा व डॉ आफरीन फातिमा और शोध छात्रा मारिया विन्थ सिराज, सैय्यद अली जुहैर ज़ैदी, आईशा अलीम, शिवम चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों नेे किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही