आलमबाग बस स्टैण्ड की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी निलम्बित

  • उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना एवं अपने अधिकारों का दुरूपयोग करने का दोषी पाया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक कार्मिक अशोक कुमार ने आलमबाग बस स्टैण्ड की केन्द्र प्रभारी ज्योति अवस्थी को उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना का दोषी पाते हुए निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा ज्योति अवस्थी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने एवं कार्यालय आने पर उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने तथा बस स्टैण्ड में स्थित कैण्टीन में मानक के अनुसार सामग्री न बेचे जाने के मामले में दोषी पाया गया है।  

ज्योति अवस्थी हमेशा अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती हैं। इसके पूर्व इनके उपर यात्रियों एवं कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लग चुका है। जिसकी वजह से इनका स्थानांतरण किया गया था। लेकिन पुनः अपनी पहूंच के बलपर  ज्योति अवस्थी ने आलमबाग डिपो में अपना स्थानांतरण कराकर वापस आई और अपने मातहत कर्मचारियों के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह कर पत्र भेजने लगीं जिससे से तमाम कर्मचारियों को अनावश्यक स्थानांतरण या निलम्बन की कार्यवाही से गुजरना पड़ा जबकि जांच में उन कर्मचारियों को निर्दोष पाया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही