भाषा विश्विद्यालय एवं डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ अकादमिक समझौता

 

लखनऊ। शोध और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय और डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन विश्वविद्यालय के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते पत्र पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह, विवि के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल उपस्थित रहे वहीं इस अवसर पर डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति महोदय प्रो रना कृष्ण पाल सिंह, विवि के कुलसचिव रोहित सिंह एवं प्रो सीके दिक्षित उपस्थित रहे। इस एमओयू के द्वारा ज्ञान और शोध से विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

विवि के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एमओयू हमारी प्रतिब़द्धता और सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा और विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। आपसी ज्ञान और शोध को साझा करके हम विकास को बढ़ावा दे सकते है। हमें छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और अवसरों को पहचानने के लिए तैयार करना होगा।

इस समझौते का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा परिभाषित नीतिगत विकास के सभी क्षेत्रों प्रयोगशाला सूविधा विनिमय, शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम विनिमय, अनुसंधान का आधारित शिक्षा साझा करने पर केंद्रित है। साथ ही शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बढावा देना रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही