वायु रक्षा कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन

 

लखनऊ। मेमोरा में स्थित वायु सेना स्टेशन में 162वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया। सोलह भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण किया एवं फाइटर कंट्रोलर बैज अर्जित किये। समारोह की अध्यक्षता एयर वाईस मार्शल बी साजु, सहायक वायु सेना अध्यक्ष एयर स्टाफ ऑपरेशन (वायु रक्षा), वायु सेना मुख्यालय ने की। इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर अमित शर्माने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में एयर वाईस मार्शल बी साजु ने मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार एवं पदक प्रदान किया। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को ‘वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्रॉफी’ प्रदान की गई। इस अवसर पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन आदित्य प्रकाश सिंह तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही