कारागार तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार विभाग तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजन कोविड-19 के अनुसार कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि इस परीक्षा के लिए 04 लाख 08 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। परीक्षा की तैयारी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला एवं पुरुष) आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2016 की आॅफलाइन लिखित परीक्षा 19 दिसम्बर व 20 दिसम्बर को दो पालियों में क्रमशः 10 बजे से 12 बजे एवं 14 बजे से 16 बजे तक प्रदेश के 10 जनपदों आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी के कुल 335 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसमें 4,08,916 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही