ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय समिति का गठन



लखनऊ। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। इस उच्च स्तरीय समिति के गठन का उद्देश्य भाषा विवि की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए रूपरेखा तैयार करना है।


उच्च स्तरीय समिति विवि में संचालित विभिन्न भाषाओं के पाठ्यक्रमों को रोजगार परक बनाने एवं विलुप्त हो रही स्वदेशी भाषाओं के पुनर्जागरण के लिए कार्य करेगी। भाषाओं पाठ्यक्रमों को रोजगारपरक बनाने के लिए एवं विलुप्त हो रही देशी भाषाओं के उत्थान के लिए देश भर के प्रतिष्ठिति संस्थानों के प्रतिष्ठिति आचार्यों को समिति में शामिल किया गया है।


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय प्रदेश का एक मात्र ऐसा विवि है जिसकी मुख्य अवधारणा भाषाओं के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही भाषाओं के संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों को रोजगारपरक बनाना है। 


समिति में अरबी, उर्दू, फ़ारसी, टर्किश, हिंदी,संस्कृत, पाली, अंग्रेजी,  जर्मन, कोरियन, रशियन, जापानीज, चाइनीज फ्रेंच एवं वाह्य भाषाओं के विशेषज्ञों को समिति में शामिल किया गया है।


उच्च स्तरीय समिति में अरबी के वाह्य विशेषज्ञ जेएनयू के प्रो रिजवानुर रहमान, उर्दू में जेएनयू के प्रो एस एम अनवर आलम, फ़ारसी में जेएनयू के प्रो मजहर आसिफ, टर्किश में जामिया मिलिया स्लामिया के प्रो मोहसिन अली, हिंदी में एलयू के प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, राजधानी कालेज, दिल्ली के प्रो राजीव रंजन गिरी, एलयू के पवन अग्रवाल, नालंदा विवि के प्रो आरएन श्रीवास्तव, संस्कृत में जेएनयू के प्रो संतोष शुक्ला, डॉ प्रयाग नारायण मिश्र, पाली में जेएनयू के प्रो सीयू राव, केंद्रीय संस्कृत विवि के प्रो गुरु सरन नेगी, अंग्रेजी में एलयू के ओएन उपाध्याय, जर्मन में जेएनयू के डॉ अभिमन्यू शर्मा, कोरियन में जेनएयू के प्रो रवीकेश, राशियन में एलयू की प्रो साबिरा हबीब, जापानीज में जेएनयू की प्रो दामिनी, चाइनीज में जेनएयू के प्रो बीआर दीपक, फ्रेंच में जेएनयू के प्रो सुशांत मिश्रा, इफलू के प्रो जगन्नाथ सोरेन, वाह्य भाषाओ में  इफलू के रजनीश अरोड़ा, प्रो सुधाकर वेणुकपल्ली एवं दिनेश पाठक शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही