स्टूडेंट वेलफेयर में अधिष्ठाताओं एवं सह अधिष्ठाताओं की कुलपति ने की नियुक्ति

 


लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने शैक्षणिक कार्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में अधिष्ठाता एवं सह अधिष्ठाताओं की नियुक्ति की है। प्रो पाठक के द्वारा जारी आदेश में विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, कला और मानविकी संकाय, वाणिज्य संकाय एवं स्टूडेंट वेलफेयर में अधिष्ठाताओं एवं सह अधिष्ठाताओं की नियुक्ति की गयी है। विज्ञान संकाय में प्रो एसएसए असरफी को अधिष्ठाता एवं डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी और डॉ. अब्बास रजा हैदरी को सह अधिष्ठाता नियुक्त किया गया, सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रो. चंदना डे को अधिष्ठाता एवं डॉ. प्रवीण कुमार राय और डॉ. रुचिता सुजाई चैधरी को सह अधिष्ठाता नियुक्त किया गया, कला और मानविकी संकाय में प्रो. मसूद आलम को अधिष्ठाता एवं डॉ. सोबान सईद और डॉ. जावेद अख्तर को सह अधिष्ठाता नियुक्त किया गया, वाणिज्य संकाय में प्रो एहतेशान अहमद को अधिष्ठाता एवं डॉ. मनीष कुमार को सह अधिष्ठाता नियुक्त किया गया, स्टूडेंट वेलफेयर में प्रो सैयद हैदर अली को अधिष्ठाता एवं डॉ प्रियंका सूर्यवंशी और डॉ उधम सिंह को सह अधिष्ठाता नियुक्त किया गया। कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि अकादमिक कार्यों में तेजी लाने एवं कुशल समन्वयन हेतु अधिष्ठाताओं की नियुक्त की गयी। उन्होंने कहा कि विवि में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुनिश्चितता में अधिष्ठाताओं की नियुक्ति मददगार साबित होगी।  

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने अध्यन कक्ष का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकतर विद्यार्थी बिना मास्क के क्लास में अध्ययन करते पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कुलपति प्रो पाठक ने विवि में सभी आगंतुकों एवं विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने हेतु नोटिस जारी किया है। 

इस के साथ ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विवि में इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के सुदृढ़ीकरण हेतु आईटी सेल का इंचार्ज डॉ मजहर खालिक, सहायक आचार्य, कंप्यूटर साइंस विभाग को आईटी सेल का प्रभारी बनाया गया है।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही