गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन


शैलेश पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य का मय ब्याज भुगतान तथा गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेष के सभी जनपदों में जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं राजधानी लखनऊ में भी महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी के नेतृत्व में अभिनव मिश्रा, रवि अवस्थी, हरपाल यादव, शफीक सिददीकी, संगीता जायसवाल तथा मुख्य रूप से रजनीकांत मिश्रा, योगराज सिंह पूर्व मंत्री रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, अभिजीत श्रीवास्तव, आदि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। 

रालोद नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। आज इतनी भीषण ठंड में भी किसान के पास गर्म कपड़े, दवाइयां और बच्चो की फीस जमा करने तक का पैसा नही है क्योकि अभी तक किसानों का मिलो पर भारी धनराशि बकाया है। सरकार भी किसानों का मय ब्याज बकाया भुगतान कराने के लिए प्रयास नही कर रही है। जिस कारण किसान आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो रहा है। इसी प्रकार सरकार द्वारा पिछले चार साल से गन्ने के रेट में वृद्धि नही की गयीं है जबकि मंहगाई दर 12.5 प्रतिशत के हिसाब से प्रति वर्ष बढ़ रही है। खेती की लागत काफी बढ़ गयी है। उन्होंने ज्ञापन में अनुरोध किया कि किसान को भुखमरी से बचाने के लिए सरकार को अविलंब गन्ने का बकाया मय ब्याज भुगतान कराने व गन्ने के लाभकारी मूल्य की शीघ्र घोषणा की जाय।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि समय रहते किसानों की उक्त माँगो को पूरा नही किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल को जनमानस को साथ लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही