विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश वासियों को क्रिसमस पर बधाई दी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने क्रिसमस डे के अवसर पर प्रदेशवाशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि क्रिसमस त्यौहार ईसाईयों का प्रमुख पर्व है। ईशा मसीह ने करूणा का संदेश दिया है।

श्री दीक्षित ने कहा कि 25 दिसम्बर पं मदन मोहन मालवीय, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जयन्ती का भी दिन है। पं मदन मोहन मालवीय एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होनें काशी विद्यापीठ की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान दिया है। अटल बिहारी बाजपेई को राष्ट्रनेता बताते हुए कहा कि भारत के नव निमार्ण में उनके योगदान व उनकी वाक्पटुता, मत्रंमुग्ध करने वाला भाषण, शालीन पूर्ण व्यवहार को सदैव याद किया जायेगा।श्री दीक्षित ने प्रदेशवासियों से वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने साथ ही कार्यक्रम व आयोजन किये जाने की अपील की है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही