धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय के गठन को मिली मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मार्थ कार्य विभाग के अधीन धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय के गठन को सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी उक्त जानकारी देते हुए कहा कि धार्मार्थ कार्य विभाग में निदेशालय का मुख्यालय वाराणसी जनपद में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास काशी विश्वनाथ विशिष्ठ क्षेत्र विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये भवन में संचालित होगा। श्री अवस्थी ने बताया कि इसके अतिरिक्त उप कार्यालय जनपद गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन, गाजियाबाद में संचालित किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक मंदिरों के जनहित में समुचित प्रबन्धन तथा सार्वजनिक संस्थाओं की शिकायतों, अव्यवस्थाओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में धमार्थ कार्य विभाग के अन्तर्गत महत्वपूर्ण परियोजनाओं योजनाओं एवं क्रियाकलापों का संचालन किये जाने से कार्य एवं उत्तरदायित्व अत्याधिक बढ़ गया है। इसलिए इसके संचालन के लिए विभाग के अन्तर्गत अपना स्वतंत्र रूप से निदेशालय का गठन किया जाना आवश्यक था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही