एकेटीयूः केंद्रीय प्रवेश समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

 


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति की तृतीय बैठक कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान यूपीएसईई के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 में लगभग 162983 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2020 को प्रदेश में 187 तथा प्रदेश के बहार 19 परीक्षा केन्द्र कुल 206 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 134050 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया था। 15 अक्टूबर को घोषित परीक्षा फल में लगभग 123027 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 में आनलाइन काउसिंलिंग 19 अक्टूबर को प्रारम्भ हो कर दिनांक 05 दिसम्बर तक सात चरणों में सम्पन्न कराई गयी है। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय समिति द्वारा यूपीएसईई-2020 की टीम को कोविड-19 महामारी में सफलता पूर्वक परीक्षा एवं काउन्सलिंग सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दीं  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाएगीद्य। बैठक में उप सचिव प्राविधिक शिक्षा कुलदीप बाबू, विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, आरईसी, बाँदा के निदेशक प्रो एसपी शुक्ला, सीएएस के निदेशक प्रो मनीष गौड़, उपसमन्वयक डॉ सीता लक्ष्मी, अभिषेक नागर,उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही