एकेटीयू के पूर्व कुलसचिव केके चैधरी का कोरोना संक्रमण से निधन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के पूर्व कुलसचिव एवं सेवानिवृत पीसीएस केके चैधरी का कोरोना के कारण रविवार को निधन हो गया। हाल ही में केके चैधरी कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। सेवानिवृत्त के पश्चात केके चैधरी अपने पैतृक जनपद बिजनौर में प्रवास कर रहे थे। कोरान संक्रमित होने बाद उन्हें मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ में लगातार आ रही गिरावट के दृष्टि गत उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। रविवार को कोविड-19 महामारी से उनका निधन हो गया।

केके चैधरी 1980 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। एकेटीयू में सेवानिवृत्त से दो वर्ष पूर्व कुलसचिव का कार्य भार ग्रहण किया। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने पूर्व कुलसचिव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इन्होंने कहा कि केके चैधरी अच्छे प्रशासक होने के साथ ही एक समाज सेवी भी थे। उनके द्वारा विवि को दिए गए योगदान के लिए विवि परिवार हमेशा कृतज्ञ रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही