उपजा लखनऊ ने दिवंगत पत्रकार को दी श्रृद्धांजलि




 लखनऊ। दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज  की आकस्मिक स्थिति में हुई मौत पर बुधवार को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के प्रांतीय कार्यालय 28 बी दारूलशफा में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजा लखनऊ के पदाधिकारियों समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के चित्र पर  को पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धाजंलि दी। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। 


मालूम हो कि कर्मठ पत्रकार स्व. सरोज की मंगलवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली जाते समय आगरा में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा व परिवार के दो अन्य सदस्य की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी। शोक सभा के दौरान सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के बच्चों के सुखद भविष्य के लिये आर्थिक सहयोग दिये जाने को लेकर मांग रखी। कई पत्रकारों ने अपना सहयोग भी प्रदान किया। यह मांग की गयी कि बच्चों को आर्थिक सहायता के लिये केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से प्रयास किया जाये। उपजा, लखनऊ के अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा समय समय पर संगठनात्मक रूप से क्षमता के आधार पर सहयोग किया जाता रहा है। इसके अलावा सरकार के माध्यम से भी सहयोग दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। शोक सभा में महामंत्री आशीष मौर्य, उपाध्यक्ष एसवी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष सुर्दशन, मंत्री पद्माकर पांडे पदम्, केके सिंह, सदस्य अनुपम सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी जायसवाल, शम्भू सरन वर्मा, विनीत के अलावा अन्य वरिष्ठ पत्रकारों में मनोज मिश्र, सुरेश सिंह, शबी हैदर, डीपी शुक्ल, अनूप चौधरी, महेंद्र सिंह, राम सिंह तोमर, शुभम कश्यप, इफ्तिखार, शहरयार खान, विक्रांत व राना आदि पत्रकारों ने अपने संस्मरण याद करते हुये दिवंगत पत्रकार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही