योगी आदित्यनाथ को डॉ. आंबेडकर प्रिय योगी आदित्यनाथ सम्मान से नवाजा गया


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डॉ. आंबेडकर प्रिय योगी आदित्यनाथ सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा उन्हें प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उन्हें डॉ. आंबेडकर की 3 फिट उंची प्रतिमा भी भेंट की गई। उक्त सम्मान देते हुए आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी कार्यालयों, सरकारी विद्यालयों में आंबेडकर की तस्वीर लगाने के आदेश दिए थे। इससे पूरा प्रदेश आंबेडकर मय हो गया। डॉ. आंबेडकर और कमजोर वर्गों के प्रति मुख्यमंत्री के विशेष लगाव को देखते हुए ही उन्हें आंबेडकर प्रिय सम्मान से सम्मानित किया गया है।


डॉ. आंबेडकर महासभा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में घोषणा की कि डॉ. आंबेडकर अस्थि कलश भवन को भव्य समारक के रूप में बनाया जाएगा, जिसमें ऑडिटोरियम, पुस्तकालय समेत अन्य कई सुविधाएं होंगीं। उन्होंने इसकी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही