विधान सभा अध्यक्ष ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए दलीय नेताओं से मांगा सहयोग

विधान सभा सत्र के एक दिन पूर्व कार्यमंत्रणा समिति की बैठक 
 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा का 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में दलीय नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 



बैठक में श्री दीक्षित ने कहा कि 31 दिसम्बर को विधान सभा सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के प्रारम्भ में ही संसद द्वारा पारित 'संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक-2019 के संकल्प पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। विचारोपरांत इसका पारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि उक्त संकल्प पर विचार एवं पारण के अतिरिक्त विधान सभा में नियम-51, नियम-301 एवं याचिकाओं को भी लिया जायेगा। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुरोध किया। सभी दलीय नेताओं ने अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।



कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, एवं समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक शैलेन्द्र यादव ''ललई'', बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, अपना दल (सोनेलाल) के नेता नील रतन पटेल, एवं सुहेलदेव पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर एवं शासन के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, रमापति शास्त्री, लक्ष्मीनारायण चैधरी, सिद्धार्थनाथ सिंह, गुलाब देवी एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य, फतेह बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव, कौशलेन्द्र यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही