सिटी इंटरनेशनल स्कूल में बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना में बैंक खाते खोले गये


लखनऊ। बालागंज स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर 10 वर्ष तक की बालिकाओं के बैंक खाते सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) में खोलने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। सरकार ने बालिकाओं के लिए शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता के संदर्भ में विभिन्न उपाय किए हैं। सुकन्या समृद्धि योजना शुरू से ही बालिकाओं की शिक्षा और विवाह के लिए माता पिता को राशि बचाने में मदद करने वाली एक ऐसी ही सरकारी योजना है। इस अवसर के दौरान बालिकाओं के माता पिता ने उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उनके बैंक खाते खोले।



स्कूल ने अपने छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को उपलब्ध कराने के लिए उसी दिन स्कोलास्टिक के साथ मिलकर एक पुस्तक मेला भी आयोजित किया। उनके सब्जेक्ट से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ फिक्शन, साइंस, स्टोरी बुक्स, नादविद्या, अंग्रेजी, गणित आदि पुस्तकें प्रदर्शित थीं, जिससे छात्रों को अपनी पसंदीदा पुस्तक को पढ़ने में मदद मिली।



स्कूल के प्रबंधक शहाब हैदर ने कहा कि स्कूल अपने छात्रों के सम्पूर्ण विकास और उनके सफल जीवन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करता है और समय समय पर अभिभावकों को भी विभिन कार्यक्रमों के ,माध्यम से पेेंटिंग तथा अन्य जानकारियां दी जाती हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही