बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एकजुट व्यापारी स्वेच्छा से दुकानें बंद करेंगे- संदीप बंसल


लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आम व्यापारी से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जैसी खुदरा व्यापार को समाप्त करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसे जाने की मांग पर स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को 15 दिसंबर को बंद करके केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का आवाहन किया है। संदीप बंसल ने कहा 15 दिसंबर का बंद किसी व्यापार मंडल की शक्ति का प्रदर्शन नहीं है यह आम व्यापारी की पीड़ा है, उसका घटता व्यापार है, उसके बच्चों के भविष्य की चिंता है जिसको सरकार तक पहुंचाने के लिए यह एक माध्यम है इसलिए इसमें स्वेच्छा से आम व्यापारी को अपने प्रतिष्ठान को बंद करना चाहिए।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री एवं लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के महामंत्री रिपन कंसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं लखनऊ के अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश के मीडिया प्रभारी एवं नगर वरिष्ठ महामंत्री नजीराबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के एवं डनडईया अलीगंज बाजार के महामंत्री रितेश गुप्ता, युवा के अध्यक्ष आसिफ मार्शल सहित सभी ने कहा कि 15 दिसंबर के बंद को राजधानी लखनऊ एवं प्रदेश की दर्जनों संस्थाओं का समर्थन स्वता प्राप्त हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश ट्रैवल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन, लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट एंड कांट्रेक्टर एसोसिएशन, लखनऊ लोहा व्यापार मंडल, लखनऊ सेनेटरी एसोसिएशन, सामाजिक व्यापार मंडल सहित अन्य संस्थाएं हैं।


बंद की सफलता के लिए आज लखनऊ के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या आसींद मार्शल रंजन खान सुग्रीव मौर्या जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में आलमबाग परी क्षेत्र में व्यापारियों ने पदयात्रा निकाली। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी ने कहा कि कल 12 दिसंबर को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ नगर एवं जिले के समस्त अध्यक्षों एवं महा मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक व्यापार मंडल मुख्यालय दारुल शफा पर बुलाई गई है जिसमें आगे की योजना तैयार की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही