तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चारबाग डिपो, कैसरबाग डिपो एवं आलमबाग डिपो सेमी फाइनल में पहुंचे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने कर्मचारियों को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए प्रत्येक डिपों में क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ क्षेत्र के आरएम पी.के.बोस के निर्देशन में लखनऊ के चारबाग डिपो एवं उपनगरीय डिपो, कैसरबाग डिपो एवं बाराबंकी डिपो, आलमबाग डिपो एवं अवध डिपो के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। 



10 ओवर के मैच में चारबाग डिपो की टीम एआरएम अमरनाथ सहाय के नेतृत्व में उपनगरीय डिपो की टीम को 9 विकेट से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनायी। वहीं कैसरबाग डिपो की टीम बाराबंकी टीम को 60 रनों से पराजित कर सेमी फाइनल में पहुंच गयी। तिसरे मैच में अवध डिपो और आलमबाग डिपो के बीच खेला गया। अवध डिपो की टीम टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। आलमबाग डिपो की टीम क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में पहले बैटिंग करते हुए 85 बनाये और अवध डिपो को 6 रन से पराजित किया और सेमी फाइनल में पहुंच गये। 
क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस द्वारा यह एक सराहनीय पहल की गयी है। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ क्षेत्र के सभी डिपो को खेलने का मौका मिलेगा। इससे कर्मचारियों के बीच आपस में सामन्जस्य बना रहेगा और टीम भावना से कार्य करेंगे। मैच में एसएम सत्य नरायन, एआरएम अमरनाथ सहाय, एआरएम डीके गर्ग, एआरएम काशी प्रसाद, एआरएम गौरव वर्मा, एआरएम स्वेता सिंह, एआरएम गोपाल दयाल, एआरएम मतीन अहमद, एआरएम आरएस वर्मा, स्पोर्ट अधिकारी योगेंद्र सेठ, शशिकांत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही