मीडिया कर्मियों के नुक्सान की भरपाई की मांग


लखनऊ। नागरिकता संषोधन अधिनियम के विरोध में लखनऊ में प्रर्दशन के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे मीडिया के लोगों के साथ बड़े पैमाने पर मारपीट की गई तथा उनकी बाइकें तोड़ दीं गईं और चैनल की ओवीवैन भी जला दी गई। सुनियोजित साजिश के तहत मीडिया के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया। 


लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी मीडिया पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्याय विजय आनंद वर्मा, महामंत्री रूपेंद्र उपाध्याय, विशेष आमंत्रित सदस्य मो. इनाम खान, सुनील कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ पत्रकार जुनैद खान “पठान”, सुहैल मारुफ, मोहम्मद दाऊद, मतीन अहमद, तबस्सुम भट्ट, नूर तथा 'वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला' ने पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रर्दशनकारियों के बीच छुपे उपद्रवियों ने जानबूझ कर मीडिया के लोगों को निशाना बनाया ताकि उनकी करतूत व उनके चेहरे कैमरों में न कैद हों। सभी पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि मीडिया के लोगों का आज हुए नुकसान की भरपाई की जाए तथा उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही