कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगाः एसएसपी


गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नखास चौक पर पत्थर चलने की घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। हालात को नियंत्रण में लेने और उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। जुमे की नमाज के बाद घंटाघर स्थित जामा मस्जिद से निकले लोगों ने हाथ में काली पट़टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर ज्ञापन देकर घर लौटने की अपीलें कर रहे थे। नारेबाजी कर रही भीड़ प्रदर्शन करने की बात पर डटी हुई थी। नारेबाजी के साथ यह प्रदर्शन दोपहर दो बजे से शुरू हुआ।



शुरू में सब शांतिपूर्ण चल रहा था लेकिन इसी दौरान नखास चौक पर भीड़ की ओर पुलिस पर पत्थर फेंके जाने पर माहौल बिगड़ गया। भीड़ की ओर से नखास खूनीपुर रोड और नखास रेती रोड पर दोनों तरफ से पथराव हुआ। करीब 15 मिनट तक पत्थर चले। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के दो गोले छोड़े। पथराव में एक पुलिस कर्मी और एक अन्य प्रशासनिक कर्मचारी के घायल हो । भीड़ को वहां से हटने की चेतावनी दी लेकिन जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। हालात के मददेनजर सुबह से पुराना गोरखपुर की दुकानें बंद हैं। उधर मदीना मस्जिद के पास भीड़ ने दो युवकों को गड़बड़ी फैलाने के संदेह के आधार पर घेर लिया था। दोनों को नागरिक सुरक्षा कोर के एक पदाधिकारी के घर में छिपाया गया है। दोनों का नाम विकास जलाना और सत्य प्रकाश है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन सुबह से अलर्ट पर था। जिलाधिकारी एसएसपी सहित जिले के कई बड़े अफसर लाव लश्कर के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे। एसएसपी ने सुबह ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। चेतावनी दी थी कि कानून.व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। घंटाघर स्थित जामा मस्जिद में नमाज के बाद लोग काली पट्टी बांध प्रदर्शन की तैयारी करने लगे तो वहां अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की बताया कि जिले भर में धारा 144 लगी हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही