जनता की आवाज को उठाने पर किये गये जुर्माने को जनता के सहयोग से भरेगी कांग्रेस पार्टी


जनता की आवाज उठायेंगे, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी की महांसचिव, प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी के, लखनऊ स्थित पूर्व आईपीएस अधिकारी अम्बेडकरवादी समाजसेवी दारा पुरी जिनको बीजेपी सरकार द्वारा गैर कानूनी तरीके से घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया उनके परिजनों से मिलने उनके आवास जाते वक्त यूपी की बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि को उ0प्र0 कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनके सहयोग से जुर्माने की भरपाई करेगी।



इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान के नेतृत्व में स्थानीय जनपथ मार्केट में कांग्रेसियों ने जनता के बीच जाकर जहां आम जनमानस एवं व्यापारियों ने पहल करते हुए चालान की धनराशि में अपना सहयोग दिया जिससे चालान की धनराशि को कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा करेंगे। सहयेाग में महिलाओं, नौजवानों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले एक मोची ने भी अपना सहयोग कर प्रियंका गांधी के जनता की आवाज उठाने को अपना समर्थन दिया।



इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनोज यादव, सचिव शाहनवाज आलम, रमेश मिश्रा, बृजेन्द्र कुमार सिंह, रमाशंकर द्विवेदी, राजेश सिंह काली, दयानन्द तिवारी, मयंक बाल्मीकि, अंकित सक्सेना, सिकन्दर अली, सत्येन्द्र सिंह एडवोकेट, शंकरलाल गौतम, बीडी सिंह, आदित्य चैधरी, मो0 तारिक, मो0 अनस आदि तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही