14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न


देवरिया।  आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने को लेकर जनपद न्यायाधीश रामानन्द की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर अधिक से अधिक वादो के निस्तारण में अपनी भागीदारी निभाने की अपेक्षा की गयी। उन्होने सभी विभागो से व्यक्तिगत रुचि लेकर वादों एवं प्रकरणो का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये जाने के लिये बढ-चढ कर अपनी भूमिका निभाने को कहा, जिससे कि लोगो को त्वरित न्याय मिल सके।


जनपद न्यायाधीश ने बीमा, बैंक, विधुत सहित अन्य संबंधित विभागो को अपने विभागहीय प्रकरणों को चिन्हित कर उसका सर्वाधिक निस्तारण इस आयोजित लोक अदालत में कराये जाने को कहा। उन्होने कहा कि यह कार्य जहां राष्ट्र हित में है वही विभागीय हित मे भी उपयोगी है, इसके द्वारा हम पक्षकारो को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में अपनी भगीदारी निभाते हैं।


अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में वे अपनी पूरी रूचि दिखाये तथा आयोजन की इस मंशा को सफलीभूत बनाये। इसके लिये लोगो में जागरूकता लाये जाने की भी जरूरत है, जिससे कि इसके औचित्य को लोग समझे तथा अपने वादो को इसमें प्रस्तुत कराकर उसका निस्तारण करा सकें। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों से लोक अदालत में वादों के निस्तारण में अपना धर्म व कर्म मानते हुए योगदान करने की अपेक्षा की।  


 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने पक्षकारो/वादकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि इस दिन राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादो को प्रस्तुत कर उसका समाधान आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराये और व्यर्थ के भागदौड से बचे तथा त्वरित रुप से न्याय भी पाये।


आयोजित बैठक में अपर जिला जज अरविन्द राय सहित अन्य न्यायिक अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागो, बीमा, बैंक आदि के प्रतिनिधि व अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही