अटल सम्मान से 45 पत्रकारों, 3 समाजिक कार्यकर्ताओं को नवाजा गया


लखनऊ। जनहित जागरण समाचार पत्रिका के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 48 पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं को अटल सम्मान से विभूषित किया गया। गोमतीनगर के सीएमएस के आडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभूतियों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया एवं पत्रिका के रजत जयंती अंक अटल से बना जन का संघ विशेषांक का विमोचन भी किया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल विहारी वाजपेयी के प्रति पूरी दुनिया में श्रद्धा का भाव है। ऐसे मौके पर सम्मानित होने वाली विभूतियों को हमारी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हैं। पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों का सम्मान होना ही चाहिए। अटलजी भी एक पत्रकार थे, उनकी जयंती पर पत्रकारों को सम्मानित किया जाना सार्थक पहल है। अटलजी शांति के समर्थक थे, पर उन्होंने देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया। ऐसे मनीषी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।



अध्यक्षता कर रहे डॉ. योगेश मिश्र ने कहा कि बधाई उन सभी मित्रों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में पत्रकारिता के मानदंड स्थापित किए हैं। उन्होंने मुख्तसर जिन्दगी के अजीब से अफसाने हैं। यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं। शेर के जरिये पत्रकारों की भूमिका को वर्तमान संदर्भों में परिभाषित किया। सोशल मीडिया ने आज पाठक, श्रोता और दर्शक को तालमेल बिठाना होगा। यह आज के पत्रकार की सबसे बड़ी चुनौती है। सम्मानित होने कर बाद आपकी भूमिका और अपेक्षा बदल जाती है। सम्मानित पत्रकारों के ऊपर आज यह दायित्व और पुख्ता तरीके से आन पड़ा है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते रहें। अटलजी के रचनाशीलता और स्मृति संसार को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी आज के सम्मानित पत्रकारों के कंधों पर है। विशिष्ट अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया और उपजा लखनऊ के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह और प्रधान संपादक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबंध संपादक डॉ. पवनपुत्र बादल ने किया। 



तीन समाजिक कार्यकर्ताओं को अटल सम्मान


फूडमैन विशाल सिंह (प्रसादम सेवा द्वारा सरकारी अस्पतालों में असाध्य बीमारी से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजनसेवा उपलब्ध कराने के लिए)। पर्यवारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कृष्णानंद राय और समाजसेवा के क्षेत्र में बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाके में सामाजिक काम से अपनी पहचान बनाने वाले शैलेन्द्र सिंह बुंदेला को सम्मानित किया गया।



45 विभूतियों को पत्रकारिता अटल सम्मान


इस दौरान पत्रकारों को अटल पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया। इनमें डॉ. रहीस सिंह (सूचना सलाहकार, मुख्यमंत्री), शलभमणि त्रिपाठी (सूचना सलाहकार मुख्यमंत्री) वरिष्ठ पत्रकार एपी दीवान, वीर विक्रम बहादुर मिश्र, डॉ. योगेश मिश्र, योगेश श्रीवास्तव, श्रीधर अग्निहोत्री, अभयानंद शुक्ल, अरविंद कुमार सिंह, राजेन्द्र गौतम, केके वर्मा, विजय शंकर पांडेय राजेश तिवारी, राजबहादुर सिंह, मसूद हसन, सैय्यद हुसैन रजा रिजवी, नंदकिशोर श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार सिंह, मनोज भद्रा, राघवेंद्र पांडेय, जितेंद्र त्रिपाठी, उमेश पाठक, उमाशंकर त्रिपाठी, अनिल कटियार, अफरोज रिजवी, रियाज अहमद, सुशील शुक्ल, डॉ. आशीष वशिष्ठ, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र शुक्ल, नवलकांत सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, कुमार अभिषेक, विनय राय, सोनी कपूर, धर्मेंद्र सिंह कौशिक, संजय मिश्र, अजय कुमार, अनुपम चैहान, डॉ. अतुल मोहन सिंह, समीर भटनागर (छायाकार) सुशील सहाय (छायाकार), राजकुमार (छायाकार) और लवलेश यदुवंशी (कवि) मुख्य रुप से शामिल हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही