संदेश

विधान मण्डल के शीतकालीन सत्र में 847953 का अनुपूरक बजट पास

चित्र
  अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष एवं विपक्ष में तिखि नोक झोंक हुयी अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन 847953 लाख का अनुपूरक बजट विधान सभा में पास किया गया। अनुपूरक बजट का आशय किसी एक वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किए गये बजट की धनराशि से कम पड़ती है तो विधान मण्डल के समक्ष सरकार द्वारा धन की कमी को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट की मांग करता है। जिसपर पक्ष एवं विपक्ष चर्चा करते हैं तत्पश्चात पूर्ण बहुमत मिलने पर बजट पास किया जाता है। इस बार सरकार ने विधान मण्डल के शीतकालीन सत्र में वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था। जिसपर कई मुदृदों को लेकर सरकार और विपक्ष में तीखी नोंकझोक हुयी।  रामगोबिन्द चौधरी ने राज्यकर्मचारियों एवं शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की नेता प्रतिपक्ष रामगोबिन्द चौधरी ने राज्यकर्मचारियों एवं शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की सदन में मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा के कर्मियों का मानदेय बढाए जाने की भी मांग की। पेंशन बहाली के मुद्दे का समर्थन करते हुए नेता बसपा

राज्यपाल ने ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा तैयार सतत विकास रिर्पाेट का किया विमोचन

चित्र
  राज्यपाल से ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गयी वर्ष 2021 की सतत विकास रिर्पाेट (सीडीआर) का विमोचन किया।  अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा अपनी सामाजिक हिस्सेदारी के रूप में प्रचारित यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए युवाओं को स्थिरता, हरित नवाचार और सामाजिक प्रभाव के महत्वपूर्ण पहलुओं पर सलाह देकर विश्वविद्यालय सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस रिर्पाेट में विश्वविद्यालय को ज्ञान, सृजन, अनुसंधान, अनुभावात्मक शिक्षा, नवाचार और युवाओं को व्यापक जुड़ाव के केन्द्र में लाकर भविष्य को बदलने और जलवायु परिर्वतन की चुनौतियों का समाधान करने में मदद करने की क्षमता है। उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय अपनी सीमा क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को विभिन्न सामाजिक का

ढाका में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रमणा काली मंदिर का उद्घाटन किया

चित्र
 1971 में पाकिस्तान की सेना द्वारा जघन्य ‘ऑपरेशन सर्चलाइट‘ के दौरान मंदिर को कर दिया गया था  ढाका (नागरिक सत्ता)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के तीसरे दिन जीर्णाेद्धार किए गए ऐतिहासिक श्री रमणा काली मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनकी पत्नी सविता और बेटी भी उनके साथ मौजूद रहीं। शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां दोनों ने विधि विधान से मां काली पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि वर्ष 1971 में पाकिस्तान की सेना द्वारा चलाए गए जघन्य ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान इस मंदिर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था, जिसका ठीक 50 वर्ष बाद जीर्णाेद्धार और उद्घाटन किया गया है। इस पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन सिर्फ प्रतीकात्मक ही नहीं है, बल्कि दोनों देशों के मैत्री संबंधों के लिए एक बहुत ही भावनात्मक क्षण भी है। इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने राष्ट्रपति की परिवार के साथ पूजा करते हुए फोटो ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ढाका में पुनर्निर्मित रमणा काली मंदिर का उद्घाटन किया। देवी काली का यह

न समाजवाद चाहिए न साम्यवाद यहां लोगों को रामराज्य चाहिएः योगी आदित्यनाथ

चित्र
  अखिलेश पाण्डेय लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के बातों का जवाब देते हुए कहा कि न सामाजवाद चाहिए न साम्यवाद चाहिए यहां के लोगों को रामराज्य चाहिए जिसकी शुरुआत हो चुकी है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ही नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में एक घंटे से ज्यादा के अभिभाषण में जहां पिछले साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्याे को सिलसिलेवार गिनाया वहीं उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने प्रदेश के पिछडे़पन और विकास में पीछे होने के लिए समाजवादी पार्टी सहित संपूर्ण विपक्ष को जिम्मेंदार ठहराया। वर्तमान राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र तथा श्रद्धेय अटल जी के ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’, को ध्यान में रखकर बिना भेदभाव के योजनाएं बनायीं गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान सभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट,

अर्जित ज्ञान का उपयोग लोकहित और राष्ट्रहित के लिए करना चाहिएः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  एकेटीयूः 19 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किया गया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रगति कर रहा है। स्वरोजगार परक शिक्षा की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 15 राजकीय एवं अनुदानित संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में इन्यूबेशन हब की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्जित ज्ञान का उपयोग लोकहित और राष्ट्रहित के लिए करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। महिलाए सशक्त हो रही हैं। महिलाएं स्वालम्बी बन रही हैं और कुशलता पूर्वक परिवार का संचालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो गाँव हमने गोद लिए हैं वहां जाकर महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के

विधानसभा सत्र: मुख्यमंत्री ने विधान सभा सदस्य सुखदेव राजभर, सीडीएस बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
  अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के सदस्य तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर तथा कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखदेव राजभर का निधन हम सबके लिए दुःखद है। राजनीतिक क्षेत्र में उनका दीर्घ अनुभव था। वर्ष 1991, 1993, 2002 एवं 2007 में विधान सभा क्षेत्र लालगंज तथा वर्ष 2017 में विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ से वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए। श्री राजभर एक जनप्रिय नेता थे। वह सादगी, सरलता एवं कर्मठता के लिए जाने जाते थे। अपने क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए वह आजीवन समर्पित रहे। श्री राजभर वर्ष 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश

ग्लोस एन फ्लोस डेंटल क्लीनिक का उदघाटन एलजेए के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने किया

चित्र
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया चौराहे के पास ग्लोस एन फ्लोस नाम से डेंटल क्लीनिक का उदघाटन लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।  इस अवसर पर डाक्टर निवेदिता ने बताया कि क्लीनिक में दांतों की समस्या के निदान के साथ ही लेजर विधि से भी इलाज की सुविधा रोगियों को मिलेगी। आलोक त्रिपाठी ने कहा कि दांतों की नियमित साफ सफाई न करने से खाशकर रात में खाना खाने के बाद ब्रश न करने से दांतों में कीड़ा लगने, मुंह से गंध आने व दांतों में दर्द की समस्या हो जाती है। आज लोग अपने दांतों के प्रति सजग नहीं है, जबकि समय रहते यदि लोग अपने दांतों की सफाई पर ध्यान दे दे तो डेंटिस्ट के पास जाने से बचा जा सकता है, आज लोगों को दांतों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सुमिता, डाक्टर अर्चना, अनिल, ओम प्रकाश आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।