संदेश

कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं विधान परिषद के सभापति ने शोक व्यक्त किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन का संदेश जानकार बेहद दुःख व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बहादुरी हमारे जवानों को प्रेरित करती रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। श्री दीक्षित ने कहा कि असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पूरा देश उनके दुख में भागीदार है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। उनका इलाज वेलिंग्टन के अस्पताल में चल रहा था। बेंगलुरु और पुणे के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे। वरुण ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था। कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी उम्र 42 साल थी। उनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे। वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी में हैं। उनकी पत्‍नी गीतांजली एक बेटा रिद रमन और बेटी आराध्या हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उ

एकेटीयूः कल होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कल 16 दिसम्बर को प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह का कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलाधपति के रूप में प्रो वंदना सहगल ने पूर्वाभ्यास की कार्यवाही को पूर्ण कराया। इस दौरान दीक्षांत समारोह की कार्यवाही की फुल रिहर्सल की गई। कुलसचिव नंद लाल सिंह ने प्रोसेशन की अगवाई की। रिहर्सल के दौरान मंच पर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर डीसीओई, डॉ आशुतोष द्विवेदी, वित्त नियंत्रक के स्थान पर संपत्ति अधिकारी आशीष मिश्र मंचासीन रहे। कल 19वें दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रो एस.जी. धांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जिन्हें दीक्षांत समारोह में डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में 53226 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। 19 वें समारोह में 91 शोधार्थि

इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए सेना और सिविल दोनों में ही बेहतर विकल्प: अक्षय त्रिपाठी

चित्र
  आईईटी में विशेष व्याख्यान का आयोजन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आज विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो एसजी धांडे बतौर मुख्य वक्ता एवं अक्षय त्रिपाठी वाईस चेयरमैन एलडीएल बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को बताया कि विशेषज्ञों के व्याख्यानों का छात्र जीवन में विशेष महत्व है। विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के व्याख्यानों से स्वयं को चुनौतियों को अवसर में परिवर्तन करने की समझ पैदा होती है।    प्रो एसजी धांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में। उन्होंने कहा कि जॉब, टेक्नोलॉजी परिवर्तन के साथ बदलते रहते हैं। किन्तु ज्ञानार्जन और कौशल विकास की चेतना सदैव ही आपके कैरियर में उत्तरोत्तर वृद्धि करता है। उन्होने कहा कि स्वाट एनालिसिस करते रहना चाहिए। विधाथियों को अपनी स्ट्रेंथ पहचाननी चाहिए, स्वयं की वीकनेस से अवगत होना चाहिए, नए अवसरों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं चु

विधानसभा का तीन दिवसीय चतुर्थ सत्र का आयोजन 15 दिसम्बर से

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में बुधवार 15 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा के चतुर्थ सत्र में द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत करने पर विचार-विमर्श किया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 15 दिसम्बर के कार्यक्रम में विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर एवं सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के निदेश लिये जायेंगे। 16 दिसम्बर को 11 बजे द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा। बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे। उसके उपरांत सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न किए जाएंगे। शाम 4.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का फोटो गु्रप का आयोजन होगा। 17 दिसम्बर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा। बैठक में विधान सभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संसदीय क

एकेटीयूः राज्यपाल की अध्यक्षता में 19वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 अक्टुबर को

चित्र
अखिलेश पाण्डेय लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एजीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टुबर को एकेटीयू कैम्पस में स्थित पं0 अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जानकीपुरम विस्तार सीतापुर रोड लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एकेटीयू की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्यअतिथि के रूप में पद्य्म श्री प्रोफेसर संजय गोविन्द धांडे एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।  19 वें दीक्षांत समारोह डिसेंगुइस एल्युमनस अवार्ड विवि के पूर्व छात्र अंकित महेश्वरी को प्रदान किया जायेगा। अंकित महेश्वरी ने विवि से 2010 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक की उपाधि प्राप्त कर वर्तमान में इनोवैकर यूनिकॉर्न वन बिलियन डालर एमएनसी के को-फाउंडर एवं प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत सैमसंग इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप से 2010 में की थी   इसके बाद अंकित इंगेरसाल रैंड कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर रहे। वीपी इंजीनियरिंग फाउंडिंग में टीम मेम्बर रहे अंकित महेश्वर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी में नये काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया

चित्र
  अखिलेश पाण्डेय लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के जिरर्णोधार किए गये नये काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण विधि विधान सेे किया। बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने नये काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाले कारीगरों पर पुष्प से वर्षा की। नये मंदीर का कैम्पस 3 हजार वर्ग फीट से बढ़कर 5 लाख वर्गफीट हो गया है। अब 60-70 हजार श्रद्धालु पूजा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं बनारस आया था तो अपने से ज्यादा भरोसा बनारस के लोगों पर था। कुछ लोग बनारस के लोगों पर संदेह करते थे। कैसे होगा, होगा ही नहीं, यहां तो ऐसे ही चलता है, मोदी जैसे बहुत आकर गए। राजनीति थी, स्वार्थ था इसलिए बनारस पर आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन काशी तो काशी है। काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथ में डमरू है, उनकी सरकार है। भगवान शंकर ने खुद कहा है कि बिना मेरी प्रसन्नता के काशी में कौन आ सकता है, कौन इसका सेवन कर सकता है। काशी में महादेव की इच्छा के बिना न कोई आता है और न ही उनकी इच्छा के बिना यहां कुछ होता है। यहां जो कुछ होता है महादेव

अम्बरीष एवं प्रज्ञा एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे

चित्र
लखनऊ/ फिरोजाबाद (नागरिक सत्ता)। देवरिया जनपद के निवासी डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी एवं डॉ सुषमा त्रिपाठी के कनिष्ठ पुत्र मुंसिफ मजिस्ट्रेट अम्बरीष एवं डॉ अमरनाथ पांडेय एवं श्रीमती सुनीता की पुत्री मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रज्ञा एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे। 12 दिसंबर को फिरोजाबाद के मशहूर एफएम रायल वैवाहिक स्थल पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक एक दूसरे के सुख दुख में साथ निभाने की कसमें खाईं। इस पावन अवसर पर जिला जज, न्यायिक सेवा के तमाम अधिकारी, प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित वरिष्ठ पत्रकार डॉ शैलेश पांडेय, शैलेश नाथ त्रिपाठी, राकेश नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय सहित शहर के तमाम संभ्रांत लोगों ने नव वर-वधू को आजीवन सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।