संदेश

सरोजनीनर ब्लाक के दस गांवों से सीमा ने शुरू किया अभियान

चित्र
  (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। कोरोना की प्रचंड दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) ने भी अपनी सहभागिता शुरू कर दी है। सीमा ने गुरूवार को सरोजनीनगर ब्लाक के दस गांवों से अपने अभियान की शुरूआत की है। उत्तर प्रदेश के एक हजार से ज्यादा गांवों में स्वयंसेवक तैयार करेगी, जो नियमित रूप से गांव के लोगों की स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग करेंगे। सीमा इन चयनित स्वयंसेवकों को किट भी मुहैया करा रही है, जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर आदि रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा के लखनऊ के आरएम मंसूर कटियार ने पांच हजार मास्क और 24 किट दी हैं। इस अवसर पर सीमा के लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव, कीर्ति समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।  स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ शुरू की मुहिम सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में जागरूकता की कमी को देखते हुए उनके संगठन ने अभियान की शुरूआत कर दी है। संगठन के संरक्षक वरिष्ठ आई0ए0 एस आलोक रंजन (पूर्व मुख्य सचिव, यूपी) व मुख्य सलाहकार ए0एस0 राठौर के मार्गदर्शन और निर्देश पर

विश्व हिंदू महासंघः मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन कार्यकर्ता अपनी सुविधानुसार मनाऐंगे

चित्र
   देवरिया (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस को मनाने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति द्वारा एक आनलाईन वर्चुअल बैठक का आयोजन किय गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं प्रदेश के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी लोगों ने मिलकर कार्यकर्ताओं की सुविधा के अनुसार जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर 4 जून से 10 जून तक सभी कार्यकर्ताओं के अपने सुविधा अनुसार गो-भोजन, वस्त्र दान, वृक्षारोपण, झंडारोहण, दीप प्रज्वलन, फल वितरण, कीर्तन भजन इत्यादि के रूप में मनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया। योगी आदित्यनाथ के गृहस्थ जीवन की मां सावित्री देवी एवं पिता आनंद सिंह बिष्ट हैं। इनका जन्म 4 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड ग्राम पंचूर में हुआ था। 5 जून को मुख्यमंत्री योगी 50 में वर्ष में प्रवेश करेंगे इस के उपलक्ष में उनका जन्मदिन मनाए जाने का निर्णय लिया गया। आनलाइन वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ बृजेश कुमार तिवारी, प्रदेश कार्यका

मुफ्त कोरोना जांच शिविर का लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन ने किया आयोजन

चित्र
  (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से आज मुफ्त कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न वर्ग के लोगो ने जांच करवाई ।  लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता अजय खन्ना ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस शिविर में निशुल्क कोरोना किट का भी वितरित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के मयंक सिंह लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री शैलेश टण्डन "शालू" जी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी के साथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

भाषा विश्वविद्यालय में 20 मई से होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने उच्च शिक्षा द्वारा जारी कोविड-19 की परिस्थितियों में विश्वविद्यालय के संचालन से संदर्भित दिशा-निर्देशों के आधार पर  20 मई से पाठ्यक्रम संबंधित कक्षाएं एवं शिक्षण कार्य ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है।  विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि परिसर में शिक्षकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं विभिन्न विषयों से संबंधित संकाय अध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे व अन्य शिक्षक घर से ही ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विद्यार्थी एवं शिक्षक के करोना संक्रमित होने या अन्य चिकित्सीय कठिनाई होने पर पठन-पाठन से संबंधित गतिविधियां जारी रखने या ना रखने का निर्णय विभागाध्यक्ष द्वारा परिस्थितियों के अनुरूप लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा की डिज

ओडीओपी पर ऑनलाइन हैकथान 27 मई को

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ऐकेटीयू द्वारा 27 मई को ओडीओपी पर एक आॅनलाइन हैकाथन किया जा रहा है जिसमें ऐकेटीयू के छात्र चिकनकारी व जरी-जरदोजी उत्पादों को बेहतर मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अपने आईडिया देंगे। करोना महामारी ने सामान्य जन जीवन एवं पठन –पाठन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसको देखते हुए एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करने के विभिन्न प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। इसी दिशा में पहल करते हुए विवि के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज एवं एमएसएमई विभाग द्वारा "एक जनपद एक उत्पाद" योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद के उत्पाद चिकनकारी एवं जरी-जरदोजी पर होने वाले ऑनलाइन हैकथान के आयोजन में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा 78 आइडिया विवि को भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों के प्रारम्भिक परीक्षण के उपरांत 18 आइडियाज को प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित किया गया है। इन छात्रों को निदेशक, सीएएस, प्रो एमके दत्ता द्वारा जारी पत्र के क्रम में 27 मई को प्रोडक्ट सम्बंधित समस्या और उसके समाधान सहित प्रस्तुतिकरण देने हेतु ऑनलाइन आमं

मीडिया के छात्रों को 'सिम्पैथी' और 'एम्पैथी' के मध्य अंतर समझना आवश्यक: प्रो अनिल शुक्ला

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में "नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ वेदाभ्यास कुंडू कार्यक्रम अधिकारी गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली, ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोविड-19 के दौर में अहिंसक संचार के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला रहे। अपने स्वागत भाषण में प्रो शुक्ला ने कहा कि आज की परिस्थितियों में इस विषय पर विचार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संस्कृत के श्लोक मनसा, वाचा, कर्मणा का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रों में भी मीठी वाणी बोलने के महत्व का वर्णन है। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों को 'सिम्पैथी' और 'एम्पैथी' के मध्य अंतर समझना आवश्यक है जिससे वह अच्छी खबरें तैयार कर सकें। डॉ कुंडू ने विद्यार्थियों को बताया कि यह संचार न केवल उन्हें एक अच्छा पत्रकार बनने में मदद करेगा पर इसके साथ साथ अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण में भी सहयोग देगा। उन्ह

जीवनरक्षक ऑक्सीजन ट्रेन 10 कंटेनरों के साथ लखनऊ पहुॅची

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों के जीवन की रक्षा के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा जीवनरक्षक एवम ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से संचालन किया जा रहा है। ताकि इस वायरस से ग्रसित गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता को यथा समय उपलब्ध कराकर उनके प्राणों की हर प्रकार से रक्षा की जा सके।  वर्तमान की विपरीत परिस्थितियों के उपरांत भी यह अति महत्वपूर्ण कार्य मंडल द्वारा एक सुगम कार्यपद्धति का अनुसरण करते हुए निर्धारित समय पर कुशलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है। ग्रीन कोरिडोर द्वारा इन गाड़ियों का निरंतरता से सुगमतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। मंडल के इन्हीं प्रतिबद्ध प्रयासों से आज 10 भरे कंटेनरों के साथ एक जीवनरक्षक ट्रेन का 80 मीट्रिक टन की आपूर्ति के साथ टाटानगर से चलकर लखनऊ पहुॅची। लखनऊ  के मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कोविड से संक्रमित गंभीर रोगियों के जीवन की रक्षा हेतु इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निरंतरता से इसी प्रकार किया जाता रहेगा।