संदेश

कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद के लिए प्रतिदिन सैकड़ों थाली का वितरण कर रहा है मारवाडी समाज

चित्र
  पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने मारवाडी रसोईघर का निरीक्षण किया लखनऊ (ना.स.)। कोरोना से संक्रमित मरीज एवं उनके परिवार के भोजन की व्यवस्था के लिए मारवाड़ी समाज निःशुल्क मारवाड़ी थाली का वितरण कर रहा है। कोविड प्रोटोकाॅल के बीच मारवाड़ी थाली में साफ सफाई के साथ पोष्टिक भोजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आज मोतीनगर स्थित अग्रवाल कालेज पहुंच कर मारवाड़ी रसोईघर का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने संस्था की इस सेवा कार्य की सराहना की। उनके साथ लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल (टाटा), अनिल अग्रवाल, प्रदीप खेतान, असित, जितेंद्र, मनोज आदि मौजूद रहे। निशुल्क मारवाडी थाली अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा, लोकराम अग्रवाल ने कहा कि आज 500 थाली सुबह और शाम को मिलाकर वितरण किया गया। आज के भोजन में पकौड़ी की कढ़ी, आलू, परवल, रोटी, चावल, मीठा, सलाद बांटा गया। कोरोना से पीड़ित परिवार के लिए सुबह-शाम मारवाड़ी भोजन उपलब्ध रहेगा। लंच के लिए सुबह 10 बजे तक, डिनर के लिए शाम 4 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।  संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताय

सीमा चलाएगा एक हजार गांवों में कोरोना जागरूकता अभियान

  (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों को प्रचंड रूप से अपनी चपेट में ले लिया है। हर गांव में प्रत्येक घर में किसी न किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। गांवों में जांच और इलाज की समुचित व्यवस्था न होने से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही गांवों में जागरूकता की कमी भी देखने को मिल रही है। जिसके कारण खतरा दोगुना हो रहा है। इसको देखते हुए स्मॉल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में जागरूकता की कमी को देखते हुए उनका संगठन अभियान चलाने जा रहा है। संगठन के संरक्षक वरिष्ठ आई0ए0एस अधिकारी आलोक रंजन, पूर्व मुख्य सचिव, यूपी के मार्गदर्शन और निर्देश पर हमने निर्णय लिया है कि पहले चरण में एक हजार गांवों में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार यानी 18 मई से हम इस अभियान की शुरूआत लखनऊ के सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के गांवों से करेंगे।  स्मॉल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगवाने व

इलाहाबाद हाईकोट ने लगाई फटकार कहा गांवों, कस्बों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे

चित्र
  समय रहते सुधार न होने का मतलब तीसरी लहर को दावत देना लखनऊ (ना.स.)। गांवों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को तीसरी बार कड़ी फटकार लगाई। कोरोना की दूसरी लहर में संसाधनों की कमी और गांवों में बदहाली को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रदेश के गांवों और कस्बों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। यदि समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया तो कोराना की तीसरी लहर को कोई रोक नहीं सकता। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव से कोरोना की रोकथाम और इलाज के लिए तैयार किया गया कार्य योजना का विवरण मांगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि नौकरशाही छोड़कर एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर अच्छे से प्लान तैयार करें। कोर्ट ने गांवों और कस्बों में टेस्टिंग बढ़ाने का भी आदेश दिया।  कोर्ट ने कहा कि लखनऊ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर में भी हाईटेक सुविधाओं वाले मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की प्रक्रिया चार महीने के अंदर पूरी करनी होगी। इसके लिए जमीन और फंड की कोई कमी न

इजरायल के महावाणिज्य दूत ने हमास के हमले में मारी गई भारतीय नर्स के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। भारतीय नर्स सौम्या संतोष के परिवार से रविवार को दक्षिण भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत जॉनाथन जडका मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सौम्या संतोष के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सौम्या वही नर्स हैं जिनकी 11 मई को इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में मौत हो गई थी।  इस संबंध में बेंगलुरू स्थित इजरायल के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी। अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा कि सीजी जॉनाथन जडका इजरायल पर हुए हमास के हमले में अपनी जान गवाने वाली सौम्या संतोष के परिवार से मिलने पहुंचे। ट्वीट में दूतावास ने आगे लिखा कि इजरायली लोगों की ओर से ‘इजरायल इन बेंगलुरू’ शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही शांति बहाल होगी। वहीं जडका ने ट्वीट कर कहा कि मैं सौम्या संतोष के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी प्रार्थना इस परिवार के साथ है जिसने हमास के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में एक फरिश्ता खो दिया। 30 साल की सौम्या संतोष केरल के इडुक्की जिले में कांजीरामनाथम की रहने वाली थीं। वो इजरायल में अश्कलोन में एक बु

विकराल रूप ले रहा है चक्रवाती तुफान ‘‘तौकते‘‘

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। तौकतेे साइक्लोन विकराल रूप ले लिया और चक्रवाती तुफान में बदल गया है। भारत के मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि तूफान तौकते विकराल चक्रवाती तूफान में बदल गया है। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान तौकते पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। सूरत एयरपोर्ट भी बंद हो गया है। विनाशकारी रूप ले रहा चक्रवात, अब तक 8 लोगों की जान चली गयी है। मुंबई के वडाला इलाके में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के मुताबिक, 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तथा इससे सटे हुए कर्नाटक के तटों पर हवा की गति 70-80 से लेकर

दोनों ही झूठे हैं और काम करने में फेल हैंः राहुल गांधी

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। कोरोना वायरस महामारी के दूसरी लहर का रौद्र रूप धारण करने से अक्सीजन, वेन्टिलेटर, बेड आदि की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटरों और और पीएम में कई समानताएं हैं। दोनों ही झूठे हैं और काम करने में फेल हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार-दोनों ही अपना काम करने में फेल-जरूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल है। भारत में कोरोना वायरस के दूसरे लहर का प्रकोप लगातार जारी है। हालाकि अब धीरे धीेरे इसमें कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 2,82,086 नए मामले सामने आए। कोरोना मामलों में बीते हफ्ते के दौरान तेजी से गिरावट देखने को मिली है।

इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसराइल का समर्थन कर रहे 25 देशों को शुक्रिया कहा

चित्र
  25 देशों में भारत का नाम शामिल नहीं है नई दिल्ली (ना.स.)। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइल का समर्थन कर रहे 25 देशों को शुक्रिया कहा है। लेकिन इनमें भारत का नाम नहीं है। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में सबसे पहले अमेरिका, फिर अलबेनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, साइप्रस, जॉर्जिया, जर्मनी, हंगरी, इटली, स्लोवेनिया और यूक्रेन समेत कुल 25 देशों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि आतंकवादी हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने और इसराइल के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हालांकि भारत में लोग लगातार इसराइल की पीठ थपथपा रहे हैं और उसके समर्थन में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। भारत में सिर्फ इसराइल नहीं, बल्कि फलस्तीनियों के समर्थन में भी ट्वीट किये जा रहे हैं। मौजूदा विवाद पर भारतीयों के विचार बंटे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इसराइल और फलस्तीनियों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही हिंसा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 11 मई को सुरक्षा प