भारतीय सेना हमारा अभिमान हैः डॉ शल्या राज

  •  भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से डॉ शल्या राज को ध्वज लगाकर किया गया सम्मानित

  • सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा सैनिकों के उत्थान हेतु दिया गया पांच लाख रूपयें का चेक

मेरठ। भारतीय सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मेरठ के अध्यक्ष कैप्टन राकेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज को ध्वज लगाकर सम्मानित किया। सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीयता की भावना से युद्ध में शहीद हुए सैनिकों व दिव्यांग सैनिकों तथा उनके बच्चों व विधवाओं सहित पूर्व सैनिकों की मदद हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्याे से प्रभावित होकर भारतीय सशस्त्र सेना की ओर से डॉ शल्या राज को ध्वज लगाकर सम्मानित किया गया है। 

इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने भारतीय सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ शल्या राज ने सभी को सुभारती परिवार की ओर से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की बधाई दी। उन्होंने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों, दिव्यांग सैनिकों के बच्चें एवं पूर्व सैनिकों आश्रितों की मदद हेतु सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से पांच लाख रूपयें का चेक कैप्टन राकेश शुक्ला को सौंपा।

डॉ शल्या राज ने कहा कि भारतीय सेना हमारा अभिमान है और सुभारती विश्वविद्यालय भारतीय सेना के उत्थान हेतु हमेशा सजग रहता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में सेना के विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त अधिकारी कार्यरत है और विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के थपलियाल सेना की पृष्ठभूमि से सम्बंध रखते है, जो विश्वविद्यालय के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्र के प्रति समर्पित है और हमेशा अपने सैनिकों व उनके परिवार के प्रति सेवाभाव से विभिन्न कार्य किये जा रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही