हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का सुअवसर मिलाः मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री से बिल एण्ड मेलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन की सह-संस्थापक मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की

  • उप्र सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श 

  • प्रदेश में मिशन निरामयाः नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग और कौशल विकास का अच्छा मॉडल बना

  • योग्य, कुशल तथा प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउण्डेशन हमें सहयोग कर सकता

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज बिल एण्ड मेलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन की सह-संस्थापक मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने 10-12 फरवरी 2023 तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में सहभागिता करने के लिए मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स व उनके सहयोगियों को आमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि देश की आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का सुअवसर मिला है। यह कालखण्ड पूरी दुनिया की सुख, समृद्धि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल एण्ड मेलिण्डा गेट्स फाउंडेशन के कार्यों को उन्होंने नज़दीक से देखा है। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में इनका सराहनीय योगदान रहा है। कोविड की चुनौतियों के बीच फाउण्डेशन की ओर से उत्तर प्रदेश को लॉजिस्टिक्स और टेक्निकल सपोर्ट मिला। मुख्यमंत्री ने इसके लिए फाउण्डेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर किया जाना है। हमारे पास दक्ष नर्सिंग, पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। इस सम्बन्ध में प्रदेश में मिशन निरामयाः के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जो नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग और कौशल विकास का अच्छा मॉडल बना है। योग्य, कुशल तथा प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउण्डेशन हमें सहयोग कर सकता है।

मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि हाल के वर्षों में कोविड प्रबन्धन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जैसा काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है। कोविड की चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ, उससे दुनिया को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्तिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है।

उत्तर प्रदेश के साथ फाउण्डेशन के गहरे सम्बन्धों की चर्चा करते हुए मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हम लम्बे समय से यहां काम कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि समाज के सबसे कमजोर और अन्तिम व्यक्ति तक हम सुविधाएं पहुंचाने में सफल हो पा रहे हैं। आने वाले समय मंे हम प्रदेश के साथ अपने सम्बन्धों को और बेहतर करने की मंशा रखते हैं। 

उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रभावित मेलिण्डा फ्रेंच गेट्स ने मुख्यमंत्री  की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से महिलाओं के आत्मविश्वास में अभिवृद्धि होगी और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सकेगा। इस तरह देश और प्रदेश के विकास में यह महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगी। इन प्रयासों ने यह सिद्ध किया है कि महिलाएं भी नेतृत्व कर सकती हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अवनीश अवस्थी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही