लखनऊ क्षेत्र के बस स्टेशनों में बनेगा रैन बसेराः आरएम मनोज पुण्डीर ने दिया आदेश

लखनऊ। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुण्डीर ने लखनऊ लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध, बाराबंकी, रायबरेली एवं हैदरगढ़ बस स्टेशनों पर रैन बसेरा स्थापित करने का निर्देश दिया है। 

श्री पुण्डीर ने आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि शरद श्रृतु में यात्रियों की सुविधा के लिए एक कमरा आवंटित कर रैन बसेरा बनाया जाए ताकि ठण्ड लगने के कारण किसी यात्री के साथ कोई असामान्य स्थिति न उत्पन्न होने पाए। उन्होनें रैन बसेरा में कम्बल, गद्दा, लकड़ी इत्यादि की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, नगर पालिका एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने के लिए सभी उक्त सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया है। 

बस स्टेशन पर रैन बसेरा बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए यूपी रोडवेज इम्लाईज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित रूप से यात्रियों को ठंढ ये राहत प्रदान करेगा। इस निर्णय दूर दराज के यात्रियों को इंतजार करने में सुविधा होगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही