नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


लखनऊ। नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में आजाद मैदान कनकहा विकासखंड मोहनलालगंज में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अमरेश कुमार रावत ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ना सिर्फ शारीरिक श्रेष्ठता के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें प्रतियोगी भावना के उत्पन्न होने के परिणाम स्वरूप खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी न सिर्फ अपना, बल्कि वह पूरे देश, समाज व प्रदेश का नाम रोशन करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में विजई नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वे और अच्छी तैयारी करें और आगे की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करें।

प्रतियोगिताओं में 400 मीटर पुरुष दौड़ स्पर्धा में राम सजीवन प्रथम, अभय कुमार द्वितीय तथा प्रभात कुमार तृतीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में जोया बानो प्रथम, बबली द्वितीय तथा आसमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पंद्रह सौ मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में विवेक यादव प्रथम स्थान पर सचिन कुमार द्वितीय तथा सचिन तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में अरुण प्रथम, विशाल वर्मा द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान प्राप्त किए। समूह गेम की प्रतियोगिता अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता में पुरसेनी की टीम विजेता तथा मीरक नगर की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में शेरपुर लवल की टीम विजेता तथा मोहरी खुर्द की टीम उपविजेता रही।

सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा टी-शर्ट, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज ओम प्रकाश शुक्ला तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह एवं ग्राम प्रधान गौरा प्रमोद दीक्षित की उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम को संपन्न कराने में ए यस एकेडमी के निदेशक अजीत यादव की प्रमुख भूमिका रही। 

जिलायुवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेहरू केंद्र ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करता है । आज के खेल में जो भी खिलाड़ी प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं, उन्हें जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही