अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने आए छात्रों का लखनऊ में भव्य स्वागत

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित हो रहे 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों से आए छात्रों का आज लखनऊ आने पर सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने कहा कि सीएमएस की मेजबानी में 30 दिसम्बर से 19 जनवरी तक आयोजित इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में 9 देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर सौहार्द, एकता, शान्ति, भाईचारा व विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार होंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर वास्तव में सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रहकर विश्व परिवार की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं मेजबान सीएमएस द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही