उत्तर प्रदेश में स्किल्ड मैनपॉवर को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है: कपिल देव अग्रवाल

कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज अपने आवास पर पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से स्किल्ड युवाओं का एक विशाल समूह तैयार करने जा रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में उद्योगों एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगने वाले उद्योगों को स्किल्ड मैनपावर की कमी न होने पाए।

श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना के अनुसार स्कूली शिक्षा को और अधिक समग्र व समावेशी बनाने के लिए नियमित कक्षाओं के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण को भी एक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और उत्तर प्रदेश में स्किल्ड युवाओं का समूह तैयार हो सके। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए जो युवा अन्यत्र देशों में जाते हैं उन्हें यही पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इस लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नाथ की सरकार में गन्ना किसानों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिसमें इस बात का ख्याल रखा गया है कि उनकी उचित पैदावार के साथ-साथ उन्हें समय पर अपनी फसल का शुगर मिल के माध्यम से भुगतान हो सके शुगर मिल को और अधिक लाभ अर्जित हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने इथेनॉल निर्माण के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया है आज प्रदेश की तमाम शुगर मिल यूनिट इथेनॉल का निर्माण करके चीनी के अलावा दूसरे उत्पादों से भी लाभ अर्जित कर रहे हैं जो उनकी उद्योग की अपशिष्ट थी, उसको लाभ में परिवर्तित करने की दिशा में प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। योगी सरकार आस्था को भी ध्यान में रखते हुए कार्य करती हैं श्रीमद्भागवत का उद्गम स्थल कहे जाने वाले शुक्र तीर्थ का पुनर्निर्माण करवा कर सभी की आस्था को पुष्ट करने का कार्य किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही