उत्तर प्रदेश विधानसभा में समितियों का गठन, घोषित हुए सभापति के नाम

  • विधानसभा गठन के 9 महीने बाद समितियों को क्रियान्वित किया गया

  

लखनऊ। आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आदेशानुसार विधानसभा में संचालित होने वाली समितियों के सभापति के प्रस्तावित नामों की घोषणा पर दी गई है।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति मनीष असीजा, प्राक्कलन समिति के सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह, स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति के सभापति सुनील कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति के सभापति नीलिमा कटियार, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति श्रीराम चैहान, पंचायती राज समिति के सभापति विपिन कुमार डेविड एवं प्रतिनिहित विधायन समिति के सभापति के लिए अमित अग्रवाल को प्रस्तावित किया गया है।

इसके अतिरिक्त यथा, प्रश्न एवं संदर्भ, विधान पुस्तकालय, नियम, संसदीय शोध संदर्भ एवं अध्ययन, विशेषाधिकार, याचिका, आचार एवं अनुश्रवण समिति विधानसभा अध्यक्ष के सभापतित्व में संचालित की जाएंगी। साथ ही लोक-लेखा समिति का गठन भी कर दिया गया है, जिसके सभापति निर्वाचन के उपरान्त नियुक्त किए जाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही