भाषा विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में किसान दिवस एवं चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा "किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस संगोष्ठी में डॉ प्रवीण कुमार राय विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग एवं डॉ तबिंदा सुल्ताना विषय प्रभारी राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किसान आंदोलनों का महत्व एवं भू सुधार और चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक यात्रा पर अपने विचारों को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। डॉ राहुल कुमार मिश्रा विषय प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किसानों के योगदान एवं उसके आर्थिक पक्ष को प्रस्तुत किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नलिनी मिश्रा शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ उधम सिंह, सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही