कानपुर रोड पर परिवहन निगम की चलती बस में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

  • आग को बुझाने के लिए बिना गैस के लगाया गया था फायर सेफ्टी सिलेंडर  

लखनऊ। आज लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों से भरी चलती बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर आग पर काबू किया गया।

कानपुर रोड पर बंथरा बाजार के पास यूपी परिवहन निगम की आजाद नगर डिपो की चलती बस संख्या UP77 T 4385 में आग लग गई। बस में 48 यात्री सवार थे। बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। स्थानीय लोगो की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में परिचालक शालू शर्मा, एवं चालक रजीहसन मौजूद थे। यात्रियों के अनुसार बस में आग से काबू पाने के लिए लगाए गए फायर सिलेंडर में गैस ही नहीं थी।

घटना की जानकारी होते ही एआरएम आलमबाग बालराज सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक रूपेश कुमार, चारबाग के सीनियर फोरमैन राज कमल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।

राज कमल प्रभारी सीनियर फोरमैन चारबाग द्रारा बस को बोनट के पास चेक करने पर आग लगने का कारण फेल्फ़ का सुईच शार्ट होने के कारण स्पार्किंग से बस में आग लग गयीं। उक्त बस के समस्त यात्रियों को शीशे तोड़कर एवं गेट से सुरक्षित बार निकाला गया। कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही