आईईटी लखनऊ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्मृतिशेष पूर्व प्रति कुलपति प्रो कैलाश नारायण उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर किया गया आयोजन 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के स्मृतिशेष पूर्व प्रति कुलपति प्रो कैलाश नारायण उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर आईईटी लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबटीज, थाइराइड स्क्रीनिंग एवं डाइटीशियन परामर्श प्रदान किया गया।निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने परामर्श प्राप्त किया।  

संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि प्रो नारायण संस्थान के लिए एक अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने कहा कि प्रो नारायण की कमी हमेशा महसूस होती है। प्रो कंसल ने कहा कि प्रो नारायण सदैव दूसरों के सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। यही कारण है कि उनके निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही