विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लिया

नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बैठक में भाग लिया। सम्मेलन में पीठासीन अधिकारियों ने सभी दलों से राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान उत्पन्न नहीं करने के लिए आग्रह किया। विधान मंडलों की घटती बैठकों पर भी चिंता जताई। 

सम्मेलन में अगले माह कनाडा में आयोजित होने जा रहे 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। उस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण में विधान मंडलों की भूमिका, विधान मंडलों को जनता के अधिक नजदीक ले जाने तथा विधानमंडलों में महिलाओं की सहभागिता जैसे विषयों पर संवाद होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही