भाषा विश्वविद्यालय में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की कार्यशाला

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन टीचिंग को आसान और बहुपयोगी बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को विश्वविद्यालय के अपने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम “कोपल” के द्वारा ऑनलाइन पठन पाठन के नये आयामों से अवगत कराया गया।

इस कार्यशाला के विशेषज्ञ टेकनोंक्रट से आए गिरीश माथुर और आकाश गुप्ता ने कार्यशाला में शिक्षकों को बताया कि कोंपल के माध्यम से कैसे विद्यार्थियों को ऑनलाइन लर्निंग से जोड़ा जा सकता है। साथ ही उन्होंने “कोपल” के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, क्लास नोट उपलब्ध कराने तथा क्लास टेस्ट लेने जैसे सुविधाओं से अवगत कराया।

इस कार्यशाला का आयोजन भाषा विश्वविद्यालय की कोपल समिति द्वारा किया गया| कार्यशाला में प्रो.मसूद आलम, प्रो. सोबान सईद, प्रो. चंदना डे, प्रो. हैदर अली, प्रो. एहतेशाम अहमद, डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. रुचिता सुजय, डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. काज़िम रिज़वी , डॉ. शचीद्र शेखर एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही