भाषा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने दिया अनुदान

Pro. NB singh VC KMC UNIVERSITY

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार ने विभिन्न विधाओं में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए अनुदान प्रदान किया है। यह जानकारी देते हुए भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों के 34 सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रस्तावो को मंजूरी प्रदान की गयी है। जिसकी स्थापना के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एक करोड़ बारह लाख चौंतीस हजार रुपए अनुदान स्वीकृत किया गया है। 

कुलपति प्रो एनबी सिंह ने बताया कि इनमें से 5 सेंटर फॉर एक्सीलेंस की ग्रांट केएमसी भाषा विवि को प्राप्त हुई है। विवि के पत्रकारिता, होम साइंस, शिक्षा, परशियन और वाणिज्य विभाग के सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रस्तावो को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता में डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी, होम साइंस में डॉ ताथिर फातिमा, शिक्षा में डॉ चंदना डे, परशियन में डॉ जावेद अख्तर तथा वाणिज्य में डॉ जैबुन निशा के सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रस्ताव को अनुदान मिला है। 

विश्वविद्यालय के सभी सेंटर फॉर एक्सीलेंस केलिए कुल स्वीकृत अनुदान 14.24 लाख रूपए का है। उन्होंने कहा कि विवि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही