महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए छात्र

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आईआईएम रोड लखनऊ में आज महेश ग्रुप ऑफ कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव किया गया जिसमें लगभग 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चरणों में पूर्ण हुए प्लेसमेंट ड्राइव में लिखित परीक्षा के उपरांत साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों को चयनित किया गया।  

महेश ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में एचआर ऋचा भट्टनागर, चार्टर्ड एकाउंटेंट अंकित शर्मा, हितेश सिंघल एवं रुपाली राजपूत के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कंपनी के अधिकारियों ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों के समक्ष अपनी कंपनी का प्रजेंटेशन दिया और कंपनी में उनके रोजगार की संभावनाओं को बताते हुए प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ किया।  

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड विजय विश्वास ने बताया कि विद्यार्थियों नें इस प्लेसमेंट ड्राइव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ सपन अस्थाना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उच्चतम भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वास अवस्थी बीसीए, लकी सिंह एमसीए, अश्वनी कुमार एमकॉम एवं अभय सिंह बीबीए को चयनित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही