प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान से हर जरूरतमंद को मिलेगा योजनाओं का लाभ: दिनेश कुमार सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने दी अभियान की जानकारी

लखनऊ। लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री जनकल्याणरी योजना जागरूकता अभियान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के माघ्यम से केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का ना सिर्फ प्रचार प्रसार किया जाएगा बल्कि इन योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो को इसका लाभ भी दिलाया जाएगा। संगठन के माध्यम से यह अभियान देश के सभी प्रान्तों में चलाया जाएगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक की उपस्थिति में पत्रकारों को संबोधित को करते हुए दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश मे कई सरकारें बनी, आर्थिक व मानव संसाधनों का प्रयोग कर तमाम योजनाएं भी बनी लेकिन ये धरातल पर नही उतर सकी। देश मे अशिक्षा, पक्ष पात, छुआ छूत भेदभाव नही दूर हो सका। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से न सिर्फ योजनाएं शुरू की गई बल्कि इसका लाभ भी बिना बिचौलियों के जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। केंद्र की मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया योजना, स्किल इंडिया, कौशल विकास योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना, अन्त्योदय योजना समेत करीब 62 से भी अधिक योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर लोगो के आमजीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने का सराहनीय प्रयास किया है। 

श्री सिंह ने बताया कि देश मे अभी बड़ी संख्या लोग इन जनकल्यानकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकारो की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना व इन योजनाओं के लाभ से वंचित जरूरतमंद लोगो को इन योनजाओ का लाभ दिलाना है। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयं सेवकों के समूहों को कार्यशालाओं व संगोष्ठियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही समाजसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार से भी इसके लिए सहयोग देने का आग्रह संघठन करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक ने कहा कि उन्हें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में संगठन को क्रांतिकारी सफलता प्राप्त होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही