भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति ने ली नैक एवं एनईपी संबंधित बैठक

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज नैक मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने की। बैठक में उन्होंने शिक्षकों को बताया कि नैक मूल्यांकन में उन्हें किन सूचनाओं को उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों को सम्मिलित करना अति आवश्यक है।

प्रो सिंह ने ब्लूम टैक्सनॉमी एवं ग्रेजुएट अटरीब्यूट्स की चर्चा करते हुए उन्होंने सभी को अपने पाठ्यक्रम के कोर्स ऑब्जेक्टिव्स एवं प्रोग्राम ऑब्जेक्टिव का पुनः अवलोकन करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार छोटे-छोटे बदलाव द्वारा विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति के  अनुरूप ढाल सकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध करने, विभिन्न फंडिंग एजेंसीओं को शोध प्रस्ताव भेजने एवं सभी विषयों में पेटेंट फाइल करने को कहा। अंत में उन्होंने  बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई एमओयू स्थापित कर रहा है जिससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा। बैठक में विश्विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही