पीपीपी मॉडल पर बने आलमबाग बस टर्मिनल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने कमियों को दूर करने का दिया निर्देश 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ने बनने वाले बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर बनाने के उद्देश्य से आज प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने संपूर्ण आलमबाग बस टर्मिनल का निरीक्षण किया। 

आलमबाग बस टर्मिनल का सम्पूर्ण देख देख एवं यात्री सुविधाओं के लिए शालीमार कम्पनी को दिया गया है। प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान केई खामियां मिली जिसे सुधारने एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए श्री वेंकटेश्वर लूं ने शालीमार कम्पनी के प्रतिनिधि एवं आलमबाग बस टर्मिनल के एआरएम को निर्देशित किया।  

आलमबाग बस टर्मिनल प्लेटफार्म पर यात्रियों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए सेंट्रलाइज्ड कूलर की व्यवस्था की गई है लेकिन शालीमार कम्पनी द्वारा वह यात्रियों के लिए कभी चलाया ही नहीं जाता, केवल निरीक्षण के समय चलाया जाता है। आज प्रमुख सचिव के निरीक्षण दौरान जब कूलर चलाया गया तो उसमें से पानी टपकने लगा जिससे बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक महोदय आरपी सिंह, प्रधान प्रबंधक निगम मुख्यालय के साथ लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस, आलमबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद, चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय कर्मचारी नेता रुपेश कुमार, एसपी सोनकर, वसीम सिद्दीकी, एन एन पांडेय सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही