विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर दिया निर्देश

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने विधान सभा प्रेस-रूम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और टीवी एवं कम्प्युटर आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विधान सभा स्थित प्रेस-रूम को आधुनिक बनाने के लिए प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे को निर्देशित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने विधान भवन स्थित वीआईपी कैफेटेरिया व विधान भवन गैलरी का निरीक्षण करते हुए सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरता से विचार करते हुए खान-पान की वस्तुओं की गुणवता बढ़ाने हेतु प्रमुख सचिव विधान सभा को त्वरित कारवाई किये जाने के लिए कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ‘पंकज’ ने कहा कि उनके लम्बे पत्रकारिता जीवन में पहली बार किसी विधान सभा अध्यक्ष ने प्रेस-रूम का निरीक्षण किया है। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री, दिनेश शर्मा, कलानिधि मिश्र, अविनाश शुक्ल, अशोक एवं शाश्वत तिवारी, समेत अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही