भाषा विश्वविद्यालय: राष्ट्र स्तर हैकाथन में चयनित हुई दो और टीमें

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्विद्यालय की तीन टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथन में होने से विश्वविद्यालय के सभी लोग गौरवान्वित है। यह टीमें अब फ़ाइनल राउंड में अपने आइडिया का प्रस्तुतिकरण करेगी। 

पूर्व में घोषित किए गए नतीजों में विश्वविद्यालय की टीम ए वन डिवेलपर्स का चयन हुआ था, एवं इस बार की सूची में बीटेक (सीएसई) की टीम ‘Coders En Fuego’ का चयन हुआ है जिसमें टीम लीडर सय्यद कुमैल रिज़वी के साथ साहिल अली, मोहम्मद ओवैस, सुहेल, शाहबाज़ अहमद एवं अदीबा फरहीन सम्मिलित हैं। इस टीम ने माइंडफुलनेस मेडिटेशन के आधार पर स्पीड रीडिंग को सक्षम करने के लिए प्रणाली विकसित करने की तकनीक का प्रस्ताव दिया है।

दूसरी चयनित टीम ‘एआई मास्टर्स के लीडर दानिश ख़ान है एवं अर्जुन वर्मा, मो शाकिर, शोएब ख़ान, मो अनस एवं कुमारी यास्मीन टीम की सदस्य हैं। यह सभी बीटेक (एआईएमएल) के विद्यार्थी हैं एवं इन्होंने एक से अधिक डेटाबेस में डेटा के लिए समान मिलान स्तर का विश्लेषण और अनुमान लगाने के लिए तंत्र का प्रस्ताव दिया है।

स्मार्ट इंडिया हैकाथन मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत आई आई सी, इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित किया गया था। पहले चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 11 टीमों के प्रस्तावों को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया जिनमें से तीन टीमों का चयन फ़ाइनल राउंड के लिए हुआ है।

विश्विद्यालय के इनोवेशन सेल के अध्यक्ष प्रो सैयद हैदर अली ने विद्यार्थियों को फ़ाइनल राउंड में जगह बनाने की बधाई देते हुए उन्हें पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। इस प्रतियोगिता की SPOC शान ए फातिमा ने आशा व्यक्त की है कि विश्वविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने में क़ामयाब रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही