प्राथमिक शिक्षक संघ ने की आंदोलन की चरणबद्ध घोषणा

  • प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान 25 जुलाई से 25 अगस्त तक चलेगा 5 सितम्बर को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा
  • द्वितीय चरण में जनपद स्तरीय धरना 15 से 20 सितम्बर के बीच
  • तृतीय चरण में प्रदेश स्तरीय धरना 15 नवम्बर को
  • चतुर्थ चरण में राजधानी नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन

लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली सहित 04 सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है। जिसको लेकर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आज राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक हुई।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने बताया की पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली समेत 04 प्रमुख मांग, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्थायीकरण, सभी राज्यों में नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्राविधानों को समाप्त किया जाए, सातवें वेतन आयोग की अनुसंशा को शत प्रतिशत रूप से लागू किये जाने की माँग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश में चरण बद्ध आंदोलन आहूत करेगा। जिसके प्रथम चरण में 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान ब्लाक कार्यसमिति द्वारा चलाया जायेगा। 26 अगस्त को ब्लाक अध्यक्ष-मंत्री द्वारा जनपदीय अध्यक्ष-मंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा जायेगा। जनपदीय अध्यक्ष-मंत्री द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन 30 अगस्त को प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

5 सितंबर को समस्त जनपदों से प्राप्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश संगठन द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा। 15 से 20 सितंबर के बीच में एक दिवसीय जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 15 नवंबर को लखनऊ स्थित ईको गार्डन में प्रदेश स्तरीय धरना आयोजित किया जाएगा। 30 जनवरी 2023 तक (बजट सत्र के पूर्व) देश की राजधानी नई दिल्ली में लाखों शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुरानी पेंशन समेत 04 सूत्रीय मांगों के लिए धरना दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे और आंदोलन पर अपनी सहमति जताई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही