यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराने की मांग की


लखनऊ, 04 मई, 2020,


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं और आगामी रणनीति पर वार्ता करने के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी संगठनों के साथ एक बैठक आहूत की गई थी।


बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा जारी आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर को सौंपा।


मांग पत्र में निगम के कर्मचारीयों का 50 लाख का बीमा कराने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का वेतन बिना किसी कटौती के प्रदान करने, पुलिस और चिकित्सा कर्मियों की भांति चिकित्सा और भोजन की सुविधा प्रदान करने, टैक्स माफ करने, बसों का बीमा उसी प्रिमियम में छः महीने आगे बढ़ाने, कर्मचारियों को रोस्टर बनाकर ड्यूटी पर बुलाने, चालकों वो परिचालकों को ड्यूटी से पहले और ड्यूटी के बाद चिकित्सकीय जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रबंध निदेशक ने मांग पत्र पर विचार करने के लिए शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की ओर से एसपी सोनकर और वसीम सिद्धिकी भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही