विशाखापट्टनम: एलजी पॉलिमर्स के प्लांट में गैस लीक होने से 8 की मौत हजारों लोग बिमार

 



आंध्र प्रदेशः 07 मई, 2020 
विशाखापट्टनम से 30 किलोमीटर दूर वेकटपुरम गांव में गुरुवार को एलजी पॉलिमर्स केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से लगभग 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गैस एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से प्रातः 2.30 बजे से 3.30 के लीक होनी शुरू हो गयी और लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 गांवों में फैल गई। जिससे एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हो गये हैं। सैकड़ो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें कई बच्चे हैं, बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली एवं बचाव के आवश्यक कदम उठाने की बात कही। 


2 लोगों की मौत दहशत में भागते समय हो गई 


बताया जाता है कि मारे गए 8 लोगों में से 2 की मौत दहशत में भागते समय हुई। इनमें से एक आदमी कंपनी की दूसरी मंजिल से गिरा, जबकि दूसरा कुएं में गिर गया। हादसे की खबर लगते ही कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले। कुछ लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए। फाइबर, रबर, पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्टाइरीन गैस लीक हुई। लॉकडाउन की वजह से प्लांट बंद था, बुधवार को ही खुला था। यह मल्टीनेशनल कंपनी है और 1961 में बनी थी। 


स्टोरेज का टैंक चेक करने के दौरान गैस लीक हुई
आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी ने बताया कि मजदूर गैस स्टोरेज टैंक चेक कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद एनडीआरएफ, एनडीएमए और राज्य की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। नौसेना की टीम भी पहुंच गयी है लगभग 2000 लोगों को निकाल लिया गया है। बचाव कार्य जारी है। जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, उन्हें विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती किया गया है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विशाखापट्टनम के रेड क्रॉस को रिलीफ ऑपरेशन में शामिल होने को कहा है।


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापत्तनम प्लांट में गैस के रिसाव की ख़बर सुनकर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही