सांसद देवरिया के अथक प्रयासों से स्वदेश लौटा शैलेंद्र का शव


अरुण कुमार राव


देवरिया, 14 मई, 2020


लोकसभा क्षेत्र देवरिया के विधानसभा रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर अवस्थी के निवासी जयनाथ गुप्त के पुत्र शैलेंद्र गुप्ता (19 वर्ष) सऊदी के शारजहां में रोजगार के सिलसिले में गए थे। वहां 26 अप्रैल को रहस्यमय स्थिति में उनकी मृत्यु हो गई। शारजहां स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु माईनर हार्ड अटैक से हुई, मृत्यु की खबर परिवारजनों को अन्यत्र माध्यम से प्राप्त हुई, तो उन्हें इस पर थोड़ा भी विश्वास नहीं हुआ। मेडिकल रिपोर्ट पर घरवालों का कहना है कि शैलेंद्र बहुत समझदार और होनहार था। किसी बात की उसको चिंता नहीं थी, फिर यह हार्ड अटैक आना संदेहास्पद है। कोरोना वैश्विक महामारी में चारों तरफ लाक डाउन होने के कारण इस विपत्ति में घरवालों को कुछ भी सूझ नहीं रहा था, ऐसे में उन्होंने तत्काल क्षेत्र के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी से दूरभाष से संपर्क कर पूरी बात से अवगत कराया। सांसद ने विदेश मंत्रालय से तत्काल वार्ता कर वस्तु स्थिति को जाना, तत्पश्चात मृत शरीर को सम्मानजनक व्यवस्था से स्वदेश वापसी करा परिवारजन को सौंपने के लिए कहा। उक्त खबर से परिवार में मातम सा छा गया। घरवालों का तो रो रो कर बुरा हाल है। सांसद के अथक प्रयासों से शैलेन्द्र गुप्ता का मृत शरीर उनके परिवार को दिल्ली में मिल गया। चचेरे बड़े भाई अशोक ने बताया कि वह दिल्ली से मृत शरीर लेकर गांव रामपुर अवस्थी पहुंच कर विधिविधान से शव का दाह संस्कार किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही